यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए/ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

1

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए/ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Contents hide
1 यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए/ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने में यूट्यूब एक बहुत ही अच्छा और विश्वसनीय प्लेटफार्म है यूट्यूब से हजारों नहीं बल्कि करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं यह आपके टैलेंट पर निर्भर करता है कि आप कितना पैसा कमाना चाहते होयूट्यूब से पैसे कमाने के पहले यह समझते हैं कि यूट्यूब क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं यूट्यूब क्या ह

 

     यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिस पर जाकर कोई भी किसी भी प्रकार की जानकारी का वीडियो देख सकते है तथा यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो को अपलोड कर सकते है यह गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जैसे हम गूगल पर कोई भी इंफॉर्मेशन सर्च करते हैं तो लिखित रूप में कोई जानकारी मिलती है इसी प्रकार यूट्यूब पर यह जानकारी वीडियो के रूप में मिलती है

यूट्यूब चैनल :-

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल बनाना पड़ेगा उसके बाद वीडियो शूट करना पड़ेगा या बनाना पड़ेगा वीडियो बनाने के लिए निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता पड़ती है सबसे पहले बात करते हैं

1. स्मार्टफोन :-

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आप को वीडियो शूट करना पड़ेगा जिसके लिए आपके पास एक अच्छी क्वालिटी का स्मार्टफोन होना चाहिए

2.कैमरा :-

कैमरा वीडियो शूट करने या बनाने के लिए कैमरा सबसे अच्छा सोर्स है कैमरा से अच्छी क्वालिटी का वीडियो बनाया जा सकता है लेकिन यह बहुत ही महगे होते हैं स्टार्टिंग में आपको स्मार्ट फोन से ही वीडियो बनाना चाहिए लाइफ में याद रखें काम करने की सोच होना जरूरी है न की सूर्स होना अगर काम की चाहत होना अगर काम करने की चाहत है तो सोर्स तो आपके पास खुद ब खुद आ जाएंगे

कमरा:-

वीडियो शूट करने करते समय वीडियो में बाहर का कोई शोर ना आए या आवाज ना आए अगर इसके लिए आपके पास ऐसा कमरा हो जो शांत जगह पर हो अगर आपके पास ऐसा कमरा नहीं है तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है आप रात के समय भी वीडियो बना सकते हैं अगर आपके वीडियो में नोइज आ रहा हैं तो आप मोबाइल के play store से एक अच्छा नॉइस रिड्यूसर application download कर सकते है दुनिया का सबसे अच्छा नोइज reduser है

वीडियो एडिटर:-

वीडियो में जो बेकार का पार्ट होता है उसको हटाने के लिए, वीडियो में टैक्स डालने के लिए, वीडियो को क्रमवार सजाने के लिए, वीडियो में एनिमेशन डालने के लिए वीडियो एडिटर का इस्तेमाल किया जाता है दुनिया के सबसे अच्छे वीडियो एडिटर जो की पैड और फ्री में है

1:-नंबर वन फिल्म
2:- काइन मास्टर

फ्री वाले वीडियो एडिटर में एक वाटर मार्क आता है जिससे पता चलता है कि आपने वीडियो को किस वीडियो एडिटर से ऐड किया जबकि पैड वाले वीडियो एडिटर में कुछ एक्स्ट्रा फीचर आते हैं और वाटर मार्क नहीं होता है

थमनैल:-

वीडियो को अपलोड करने के बाद उस पर एक thamnail लगाया जाता है थंबनेल वीडियो को अपलोड करने के बाद उस पर एक पोस्टर लगाते हैं उसको जिससे का वीडियो यूट्यूब सर्च के दौरान वीडियो बेहतर और आकर्षक लगे और लोग आपके वीडियो को देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा आए
क्योंकि जो दिखता है वही बिकता है दुनिया में सबसे बेहतरीन थंब नेल बनाने वाले एप्लीकेशन
1:- कैनबे

2:- लॉज

SEO:-

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन वह होता है जो आपकी यूट्यूब चैनल के वीडियो को लोगों तक पहुंचाता है और आपके चैनल को Grouw करने में मदद करता है जिससे आपकी इनकम बढ़ती है l

लाइट की व्यवस्था :-

कमरे में वीडियो बनाते समय रोशनी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए जो कि ना ज्यादा डार्क हो और ना ही ज्यादा लाइट हो जिससे वीडियो को अच्छी क्वालिटी में शूट कर सके
लाइट को आप मार्केट से खरीद सकते हो यदि आपके पास बजट नहीं है तो आप अपने नॉर्मल लाइटिंग में भी वीडियो या दिन में वीडियो शूट कर सकते हो उसके बाद जब आप पैसे कमा लें तो अच्छी लाइट की व्यवस्था करना ना भूले

वीडियो का मोनेटाइजेशन:-

जब आपका चैनल थोड़ा चलने लगेगा तो आप को अपने प्रत्येक वीडियो advertising दिखाने की परमिशन लेनी होती है जिससे आप के यूट्यूब vedio पर advertising चले और आप को और YouTube दोनो को इनकम होती है कुल इनकम का लगभग 40% यूट्यूब रख लेता है और 70% वीडियो अपलोड करने वाले को दे देता है
मान लीजिए आपके चैनल पर 1 माह में 10000 की कुल इनकम हुई तो ₹4000 यूट्यूब ले लेगा और ₹6000 आपके अकाउंट में डाल देगा I

About Author

1 thought on “यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए/ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *